नटराज राज नमो नमः | नटराज स्तुति अर्थ सहित

0
7434
Natraj stuti

Natraj Stuti

सत सृष्टि तांडव रचयिता
नटराज राज नमो नमः ।
हे आद्य गुरु शंकर पिता
नटराज राज नमो नमः ॥

हिंदी अनुवाद :- तांडव द्वारा सृष्टि की रचना करने वाले हे नटराज राज आपको नमन है। हे आदि गुरु शंकर परं पिता नटराज राज आपको नमन है।

गंभीर नाद मृदंगना
धबके उरे ब्रह्माडना ।
नित होत नाद प्रचंडना
नटराज राज नमो नमः॥

हिंदी अनुवाद :- हे नटराज राज आपके गंभीर संगीत की मृदंग ध्वनि द्वारा ही ये संपूर्ण विश्व संचालित होता है। इस संसार में व्याप्त प्रत्येक ध्वनि के श्रोत आप ही है आपको नमन।

शिर ज्ञान गंगा चंद्रमा
चिद्ब्रह्म ज्योति ललाट मां ।
विषनाग माला कंठ मां
नटराज राज नमो नमः ॥

हिंदी अनुवाद :- हे नटराज राज अपने सिर में ज्ञान रूपी गंगा एवं चंद्र को धारण हिय हुआ है, आपके ललाट पे हमेशा ब्रह्मा ज्योति विराजमान रहती है और आप विषधारी नाग को गले में धारण करते हैं आपको नमन है।

तवशक्ति वामांगे स्थिता
हे चंद्रिका अपराजिता ।
चहु वेद गाए संहिता
नटराज राज नमोः ॥

हिंदी अनुवाद :- हे नटराज राज (माता) शक्ति आपके वामांग (बाएं अंग का अधिकारी / अर्धांगिनी) में बैठी है। हे चंद्रिका अपराजिता (माता का दूसरा नाम) चार वेदा आपकी ही सहिंता का गान करते हैं आपको नमन है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here